शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्शु क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।
शहर के श्री नवाब हाईस्कूल ग्राउंड पर खेली जा रही इस लीग में बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
संत प्रेम भिक्शु क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 14.3 ओवर में मात्र 78 रन बनाये। विक्की कुमार ने 26,हरे कृष्णा ने 5, जसवंत सिंह ने 9,टिंकु कुमार ने 3, सौरभ राज ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने।
अंकित राज ने 29 रन देकर 6, शुभम आलोक ने 13 रन देकर 2,अंकुश सिंह ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब ने 13.2 ओवर में चार विकेट 79 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गुलशन कुमार ने 40,शिव कुमार ने 5,रत्नेश कुमार ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 20 रन बने।
संत प्रेम भिक्शु क्रिकेट क्लब ने 17 रन देकर दो, रवि रंजन कुमार सिंह ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




