बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ, बक्सर द्वारा स्थानीय किला मैदान में आयोजित बक्सर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने न्यू यंग स्टार को 3 रनों से पराजित किया।
रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये। सत्या कुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। प्रशांत ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके की मदद 27 रन बनाये।
रॉयल क्रिकेट के तरफ से बलदेव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए जबकि सत्यजीत और आर्यन दोनों ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
122 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम 22.5 ओवर में 118 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
रॉयल क्रिकेट क्लब के तरफ से बलदेव ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 07 चौकों की मदद से 40 रन बनाया। रोशन ने 10 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक स्कोर नहीं कर पाए।

न्यू यंग स्टार की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए बिट्टू कुमार “भीम” ने 5 ओवर 22 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए। अंकित और सत्या ने 02 – 02 विकेट प्राप्त किए।
आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, सचिव विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और क्लब के सचिव संजय कुमार सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
आज अंपायर की मुख्य भूमिका में धर्मेंन्द्र पान्डेय और चंद्रसेन मिश्रा रहे जबकि स्कोरर का कार्यभार शिवम पांडे ने निभाया । जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब,बक्सर और जय हो क्रिकेट क्लब, बक्सर के बीच खेला जाएगा।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android