कैमूर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रॉयल क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट क्लब को 50 रनों से पराजित किया।

टॉस जीत कर रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए। राजू कुमार 19 रन देकर 2 विकेट लिये। रवि सिंह ने 26 और तौफिक ने 15 रन बनाये।


जवाब में उतरी कुदरा क्रिकेट की पूरी टीम मात्र 86 रन पर ऑल आउट हो गई। रॉयल क्रिकेट क्लब की तरफ से सौम्या कुमार ने 4,आशिक कुमार ने 2 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी 4 विकेट लेने वाले सौम्या कुमार को प्रिंस सिंह के द्वारा दिया गया। मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह और विकास पटेल तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया। कल का मैच कैमूर क्रिकेट क्लब भभूआ, तथा मरकरी क्रिकेट क्लब भभुआ, के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
अररिया क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी का परफेक्ट टेन
अररिया क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी का परफेक्ट टेन
मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचीं मधुबनी की टीम
अरवल जिला क्रिकेट में प्रवीण के शतक & जितेंद्र के पंजा से जीता आरएएस
कटिहार क्रिकेट लीग में राइजिंग पर भारी पड़ा स्टार राइजिंग, इरफान चमके
बेगूसराय कैपिटल्स बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android