सीवान, 9 दिसंबर। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीवान जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में रॉयल क्रिकेट क्लब ने सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब क्रिकेट क्लब 34 रन से हराया।
टॉस जीतकर रॉयल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच मे 8 विकेट पर 226 रन का स्कोर बनाया। रॉयल की तरफ से पवन राय ने 99, अखिल ने 43 का योगदान दिया। सीवान सिटी की तरफ से निलेश और अनीश ने 3-3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान सिटी हॉस्पिटल क्लब ने 30ओवर में 192 रन ही बना सकी। सीवान सिटी के तरफ से कप्तान शोबित ने 77 और विशाल ने 32 रन का योगदान दिया।
रॉयल की तरफ से सैफ अली खान ने 3 विकेट और रोहन और पवन ने 2-2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच रॉयल क्रिकेट क्लब के पवन राय को दिया गया। सीवान क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम स्पोर्ट्स क्लब बारिश की वजह से रद्द किया गया था जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।