रामगढ़, 5 जनवरी। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान पर आयोजित रागगढ़ जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग रॉयल क्रिकेट क्लब बी ने टीआरसीसी को सात विकेट से हराया।
निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में टी आर सी सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब बी के बल्लेबाजों ने 24.3 ओवर में तीन विकेट 166 रन बना कर मैच सात विकेट से जीत लिया।
टी आर सी सी के मुख्य बल्लेबाज अमन मुंडा ने 28 रन,आदित्य ने 27 रन, पीयूष कुमार ने 24 रन, अमानत अली ने 28 रन, पवन कुमार ने 15 रन रन बनाये। रॉयल की ओर से धीरन कुमार ने 29 रन देकर 3, रमेश महतो ने 37 रन देकर 3, अनुज कुमार ने 38 रन देकर 2, शिवम, विनीत एक-एक विकेट चटकाये।
रॉयल क्लब की ओर से प्रभात कुमार ने नाबाद 62 रन बनाए। विनित साहा बाबू ने 35 रन, विशाल कुमार ने 38 रन की पारी खेली। टीआर सीसी की ओर से सामंत,पवन एवं आदित्य को 1-1 विकेट मिला। शनिवार को जस्ट क्रिकेट अकादमी बनाम शारदा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला जायेगा।