रामगढ़, 7 जनवरी। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान पर चल रही रामगढ़ जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में रॉयल क्रिकेट क्लब ए ने रॉयल क्रिकेट क्लब बी को 32 रन से हराया।
रॉयल क्रिकेट क्लब “B” टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब “A” की टीम 27.2 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई।
रॉयल क्रिकेट क्लब “B” की ओर से प्रभात कुमार ने 64 रन, अनुज कुमार ने 51 रन, विशाल कुमार सिंह ने 20 रन, वीरप्रीत सिंह ने 17 रन बनाये। रॉयल क्रिकेट क्लब “ए” की ओर से रोहित कुमार ने 33 रन देकर 3, अंकित कुमार सिंह ने 28 रन देकर 2, दिब्यांशु राज ने 51 रन देकर 2, वमिक राजा एवं रविन्द्र ने 1-1 विकेट चटकाये।
रॉयल क्रिकेट क्लब “A” के आदर्श गिरी ने 64 रन, अरुनिस राज ने 38 रन, रित्तिक ऋषि ने 29 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट क्लब “B” की ओर से हिमांशु कुमार ने 38 रन देकर 2, अनुज कुमार, रमेश महतो, विनित साहा बाबू एवं शिवम ने 1-1 विकेट चटकाये। साथ ही 4 बलेबाज रन ऑउट हुए। 8 जनवरी को जस्ट क्रिकेट अकादमी बनाम टीआर सीसी मुरपा के बीच खेला जायेगा। मैच में अंपायरिंग सुमित कुमार व आदित्य रजक एवं स्कोरिंग में रवि मुंडा ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, सूरज प्रसाद, सागर मुंडा, दिनेश कुमार साव मौजूद थे।

