मोतिहारी। पूर्वी चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्वी चंपारण क्रिकेट लीग में रॉयल क्रिकेट क्लब और सर्विस क्लब समाहरणालय जीत हासिल की।
ए डिवीजन क्रिकेट लीग
ढाका में चल रहे स्व. रविशंकर सहाय मेमोरियल पूर्वी चंपारण ए डिवीजन क्रिकेट लीग के 11वें मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल ब्लू ने चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 27 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल ब्लू ने देव के 43 एवं ललित और अंशु के 27-27 के सहारे निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी।
चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से गुड्डू ने 2 एवं विपिन और विनोद ने 1-1 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 23.1 ओवर में 97 रन पर ही सिमट गयी जिसमें करण के 18 एवं बादल के 15 तथा अभिषेक के 12 रनों का योगदान रहा।
रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल ब्लू के तरफ से ललित ने सर्वाधिक 3 तथा कुणाल ने 2 एवं आकाश ने 1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल ब्लू के ललित को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
अम्पायरिंग की भूमिका बद्दीउज्ज्मा साहब एवं सौरव कुमार ने निभाई।
स्कोरिंग राजू और आमिर अयाज ने की।
कल NNCA मोतिहारी एवं सरदार पटेल घोड़ासहन बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,कन्वेनर असलम,जारुन खान,रिजवान अहमद,शाहिद आलम आजम खान,शाहिद खान,साहेब खान,वलीउल्लाह खान,सज्जाद खान,मेहदी खान,असरार,आमिर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एलीट ग्रुप : सर्विस क्लब समाहरणालय की जुलियन क्रिकेट एकेडमी पर 95 रन से शानदार जीत
मोतिहारी के गांधी मैदान में चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग(एलीट ग्रुप) के मैच में सर्विस क्लब समाहरणालय की जुलियन क्रिकेट एकेडमी पर 95 रन से शानदार जीत हुई।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाये। अमिस ने 36, दिलीप ने 26 और यूसुफ ने 17 रन का योगदान दिया। जूलियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज सुमित और धीरज ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य पीछा करने उतरी जूलियन क्रिकेट एकेडमी सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के गेंदबाज दिलीप के 4,मुकेश के 3 और विपिन के 2 विकेट के सामने सिर्फ 26.2 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई। जूलियन क्रिकेट एकेडमी की ओर से समित ने 14 और हिमांशु ने11 रन बनाये।इनके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर पार नही कर सका।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के दिलीप को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जी. के.स्पोर्ट्स(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका मे बीसीए पैनल के वेदप्रकाश व डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में अमन राज रहे।
मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,पप्पु कुमार, सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।