भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 प्रतियोगिता का बेहद शानदार शुरुआत रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में हुई जिसमें हिरोज क्रिकेट क्लब,भभुआ का मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच हुआ जिसमें रॉयल ने बेहद रोमांचक मैच में हिरोज को पांच विकेट से हराया।
सुबह हीरोज के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाये। जिसमें वसीम ने 28 गेंद में 29 रन, शुभम राय ने 11 गेंद में 20 रन, कुमार अविनाश ने 23 गेंद में 19 रन, संजीत 14 गेंद 14 रन और निर्भय ने 11 गेंदो में 12 रन बनाये।
रॉयल की तरफ से अमरेश, सत्यम और शिवम ने 2-2 विकेट और प्रियम व सचिन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
रॉयल की टीम 154 रन का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी और 19.2 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें धनंजय ने 38 गेंदो में 59 रन और सत्यम यादव ने 39 गेंदो में नाबाद व शानदार 45 रन और अभिजीत ने 19 गेंदो में 22 रन बनाये। हीरोज की ओर से वसीम ने 3 विकेट और गौरव व वेद विकास ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम यादव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 45 रन और 2 विकेट) के लिए मॉडर्न स्कूल के प्रिसिंपल अमितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक कुमार साकेत ने किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में भभुआ नगर के मुख्य पार्षद विकास तिवारी, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मंटु सिंह, हाटा के उपमुख्य पार्षद प्रदीप केशरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी सहित संघ के पूर्व पदाधिकारी जयभद्र झा, संजय प्रेमी, अमितेश प्रताप सिंह, आजाद खान सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार व ऑनलाइन स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया। प्रतियोगिता के बारे में आयोजन सचिव दिलीप पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैमूर जिला से पंजीकृत आठ टीमें भाग ले रहीं है जिसे नॉकआउट के आधार पर खेला जा रहा है और विजेता टीम को तीस हजार व उपविजेता को पंद्रह हजार की नकद राशि प्रदान किया जायेगा। कल का दूसरा मैच अजय क्रिकेट एकेडमी व कंबाइंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।