सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में आरओएस ने टिन्नी टाट्स को 36 रनों से पराजित किया।
आरओएस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित के 49 और निशांत के 49 रनों की मदद से 30 ओवर में 202 रन बनाये। साकिब ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में टिन्नी टाट्स की टीम अनुराग के 72 रनों की मदद से 29.3 ओवर में 166 रन ही बना सकी। सिद्दिकी ने 3 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर अक्षय और अनिकेत थे। स्कोरर राम शुक्ला थे।
इसे भी पढ़ें-
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android