भभुआ, 19 अप्रैल। संत कुमार (77 रन), कृष आर्या (नाबाद 72 रन) और हिमांशु सिंह (3 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत रोहतास ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में बक्सर को 8 विकेट से हराया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बक्सर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये।
बक्सर की ओर से अमितोष ठाकुर ने 95 गेंद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आशीष पान्डेय ने 64 गेंद 27 रन,अक्षय मिश्रा 25 गेंद 18 रन और रवि कुमार 14, विवेक 11 व सुमित ने 10 रन बनाए।
रोहतास की ओर से हिमांशु सिंह ने 3, अवधेश यादव, वीरु गुप्ता व अंकित कुमार ने 2-2 और राज किशोर ने 1 विकेट हासिल किया।
बक्सर द्वारा दिये गए 180 रन के लक्ष्य को रोहतास ने 30 ओवर में मात्र 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। संत कुमार ने 79 गेंद पर 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कृष आर्या ने भी अर्धशतक जमाते हुए 78 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा प्रशांत पाठक ने 13 रन बनाए। बक्सर की ओर से रवि कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
हिमांशु सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में अविनाश कुमार शुक्ला और रवि शंकर वर्मा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। रविवार यानी 20 अप्रैल का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व रोहतास डीसीए के बीच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 42.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट अमितोष ठाकुर 66, विवेक कुमार 11, सुमित कुमार 10,रवि कुमार 14, आशीष पांडेय 27, अक्षय मिश्रा नाबाद 18, अतिरिक्त 22, राजकिशोर कुमार 1/27, अवधेश कुमार यादव 2/29, हिमांशु सिंह 3/33, वीरु गुप्ता 2/15, अंकित कुमार 2/20
रोहतास : 30 ओवर में दो विकेट पर 185 रन, संत सिंह 77, कृष आर्या नाबाद 72, प्रशांत पाठक 13, अतिरिक्त 20, रवि कुमार 2/12