भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में रोहतास डीसीए ने प्रतियोगिता के सातवें मैच में औरंगाबाद को हरा कर इस प्रतियोगिता के चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
सुबह रोहतास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास की टीम ने 48.2 ओवरो में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाये। रोहतास की ओर से सर्वाधिक रन करन ने बनाया जिन्होंने 46 गेंद का सामना करके 4चौके व 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। आर्यन कुमार ने 94 गेंद में 2 चौके की मदद से शानदार 44 रन की पारी खेली। अंकित राज ने भी 36 गेंद में 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इसके अलावा हिमांशु ने 18 गेंद में 19 रन और सिद्धार्थ ने 44 गेंद में 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। औरंगाबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ज्योतिरादित्य ने 32 रन और सोनल सिंह ने 46 रन खर्च करके 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा विशाल ने 23 रन और अंकुश ने 47 रन देकर 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
रोहतास को दिये 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। औरंगाबाद की टीम रोहतास के गेंदबाजों के समक्ष घुटने टेक दिये और 47.2 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 176 रन ही रन बना सकी और 29 रन से मैच गंवा बैठी। सैफ अली ने 69 गेंदो का सामना करते हुए 38 रनो की पारी खेली जिसमें 7 चौका शामिल रहा। हर्ष गिरी ने 42 गेंद खेलकर 3 चौको की सहायता से 23 रन की पारी खेली।
इसके अलावा नीतीश कुमार ने 43 गेंदो का सामना करके 22 रन और नीतीश सिंह ने 27 गेंद में 15 रन, मो.अकबर ने 14, अंकुश ने 13 सोनल ने 12 और अंकित ने 10 रन बनाये। रोहतास डीसीए की ओर से अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च करके 3 विकेट, सिद्धार्थ गौतम 23 पर 2 विकेट और दिग्विजय, प्रथम,सिद्धार्थ कुमार और हर्ष सिंह ने 1- 1 विकेट हासिल किया।मैच में रोहतास डीसीए के अंकित राज को उनके शानदार प्रदर्शन(39 रन व 3विकेट ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.जिसे बीसीए के दोनो अंपायरों ने पुरष्कृत किया, इसके अलावा शाहाबाद जोन के अंतर्गत कैमूर में रोहतास डीसीए टीम के अपना चौथा व अंतिम मैच खेलने के पश्चात कैमूर डीसीए के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशंसा प्रमाण पत्र सह उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना संदेश पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व निखिल कुमार ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी,पुर्व सचिव राकेश कुमार,सचिव अजय कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, गोल्डेनअली खिलाड़ी विकास पटेल, समीर राज सोनू,अभिमन्यू,आर्यन,प्रदीप केशरी पटेल,प्रियांशु,आशिफ,नेशाद, सूर्यांश तिवारी, मिहिर शेखर,नीरज, गोविंदा मौजूद रहे। सोमवार को अवकाश का दिन है। मंगलवार को मेजबान कैमूर का मुकाबला भोजपुर से होगा।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)