सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-19 सुनील ज्वाला मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग सोमवार से शुरू हो रही है जिसका भव्य उद्घाटन 25 अप्रैल 2022 को एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड सासाराम में होने जा रहा है।
जिन खिलाड़ियों ने अंडर-19 सुनील ज्वाला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में जो खिलाड़ी भाग लेना के लिए रजिस्ट्रेशन किऐ है वे रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मिलाकर 5 टीमें बनाई गई है जिन्हें एक -दूसरे से लीग मैच खेलना होगा। फाइनल के लिए दो-टीमें क्वालीफाई करेंगी। इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने दी।
पांचों टीम लिस्ट एवं मैच शेड्यूल इस प्रकार है-
स्टार वारियर्स : वरुण कुमार (कप्तान), अश्विनी कुमार, ओमकार तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रमास तिवारी, अंशु भारद्वाज, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, अमित कुमार, प्रशांत कुमार पाठक, सिद्धार्थ पटेल, प्रदुम्न यादव।
एबी बंडर्स : अंकित राज (कप्तान), बिट्टू पांडेय, मिहिर श्रीवास्तव, विशाल कोहली, राजीव शर्मा, अतुल कुमार, दिग्विजय सिंह, अमनोल प्रकाश, शुभम कुमार सिंह, समरजीत, विशाल पांडेय, सिद्धार्थ।
एलीट यानस : सोनी कुमार, पुनित कुमार, वीरु कुमार गुप्ता, अनुराग कुमार गिरि, प्रिंस राज ए (कप्तान), प्रिंस राज बी, यशवंत कुमार,यायन (आजाद), शुभम कुमार राय, राहुल कुमार, नवीन राज।
रोहतास टाइगर : अब्दुल खबीर (कप्तान), श्रीनिवास कुमार, रवि कुमार सिंह, करण यादव, चंदन कुमार, मन्नु कुमार, कुंदन कुमार, अमन यादव, आर्यन सिंह, वैभव यादव, आदित्य यादव, उत्कर्ष यादव।
एसजे फाइटर : आयुष अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद फरजघानी, अहमद हाशमी, उत्तम कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार, ऋषि राज, युवराज कुमार यदुरवेंदु, मोहम्मद कैफ, आनंद कुमार।
मैचों के कार्यक्रम
25 अप्रैल : एबी बंडर्स बनाम स्टार वारियर्स
26 अप्रैल : एलीट यांस बनाम रोहतास टाइगर
27 अप्रैल : एबी बंडर्स बनाम रोहतास टाइगर
28 अप्रैल : स्टार वारियर्स बनाम रोहतास टाइगर
29 अप्रैल : एसजे फाइटर बनाम रोहतास टाइगर
30 अप्रैल : एसजे फाइटर बनाम स्टार वारियर्स
1 मई : एसजे फाइटर बनाम एलीट यानस
दो मई : एसजे फाइटर बनाम एबी बंडर्स
तीन मई : एलीट यांस बनाम स्टार वारियर्स
चार मई : एबी बंडर्स बनाम एलीट यांस




