सासाराम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की चयन प्रक्रिया 26 सितंबर से 28 सितंबर तक पटना के राजीव क्रिकेट अकादमी, वीणा विद्या निकेतन, राजीव नगर मेन रोड, रोड नंबर-22 के समीप, पटना में आयोजित की गई है। इस सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाली रोहतास जिला का सेलेक्शन ट्रायल 27 सितंबर को एबी क्रिकेट एकेडमी, सासार में सुबह 9 बजे से आयोजित की गई है। बीसीए द्वारा आयोजित सेलेक्श ट्रायल में रोहतास जिला के प्लेयरों की चयन प्रक्रिया 28 सितंबर को आयोजित की गई है।
रोहतास जिला क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने चयन समिति का भी गठन कर दिया है। चयन समिति में आजाद खान, वैभव कुमार और संजू बाबा शामिल हैं। खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए A.B Cricket Academy मैदान बनरसीया बेदा सासाराम में सुबह 9:00 बजे से सारे कागजात के साथ रिपोर्ट करना होगा।