आरा, 12 मार्च। स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर चल बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में रोहतास टीम को बक्सर पर मिली दो विकेट जीत का फायदा नहीं मिल सका।
इस जीत के बाद भी रोहतास की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर कैमूर से पीछे रह गई। दोनों टीमों के चार मैचों में कुल 12 अंक रहे। शाहाबाद जोन से कैमूर की टीम ने नॉकआउट के लिए क्ववालिफाई कर ली।
रोहतास टीम को पूल बन कर क्वालिफाई करने के लिए 103 रनों का लक्ष्य 6.5 ओवर में प्राप्त करना था तब वह रन रेट में कैमूर से ऊपर रहती लेकिन रोहतास ने शानदार प्रयास किया लेकिन फिर भी 6.5 ओवर में जीत के लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकी। उसे जीत प्राप्त करने के लिए 10.4 ओवर खेलना पड़ा।
शाहाबाद जोन का आखिरी मुकाबला 13 मार्च को भोजपुर और बक्सर के बीच खेला गया। इस मैच के नतीजा से इस पूल के विनर के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस पूल में 8 अंक के साथ औरंगाबा की टीम फिलहाल तीसरे नंबर है जबकि चार अंक के भोजपुर की टीम चौथे नंबर है। बक्सर की टीम का अभी खाता नहीं खुला है।
रोहतास के खिलाफ 12 मार्च यानी बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी बक्सर की तरफ से सौरभ ने 18 रन ,अभिषेक ने 19 रन प्रकाश ने 25 रन तथा निखिल एवं अमृतेश ने 10-10 रनों का योगदान किया। रोहतास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने सर्वाधिक 6 विकेट, अंशु ने तीन विकेट तथा सिद्धार्थ ने एक विकेट लिया।
मात्र 102 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने 10.4 ओवर में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रोहतास की तरफ से समरजीत ने सर्वाधिक 33 रन, सागर ने 25 रन तथा परवेज ने 14 रन बनाए। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहतास जिला के शुभम को शानदार गेंदबाजी के लिए इरास्तुति कंपनी की तरफ से ऑब्जर्वर विशाल दास द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के दीपक एवं नीरज थे, स्कोरिंग प्रियांशु एवं मोहम्मद शाहबाज ने की । पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, पूर्व सीनियर खिलाड़ी एवं काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
13 मार्च यानी गुरुवार को लीग चरण का दसवां एवं आखिरी मैच भोजपुर जिला बनाम बक्सर जिला के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की टर्फ विकेट पर होगा|। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 30.1 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट निखिल भूषण कात्यान 10, अमितोश जर्नादन ठाकुर 10,सौरभ चौबे 18,अभिषेक ओझा 19,प्रकाश 25, अतिरिक्त 17,अंशु भारद्वाज 3/30, सिद्धार्थ भारद्वाज 1/15, शुभम राय 6/17
रोहतास : 10.4 ओवर में 8 विकेट पर 103, समरजीत विनय कुमार 33,मोहम्मद परवेज आलम 14,सागर तिवारी 25, अतिरिक्त 10,सौरभ चौबे 3/40, प्रकाश कुमार 4/26