भभुआ, 21 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन सी के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में रोहतास ने बक्सर को सात विकेट से पराजित किया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में 21 अप्रैल रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस बक्सर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रोहतास की सधी गेंदबाजी के आगे बक्सर के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और पूरी टीम 36.5 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। बक्सर की ओर से सोनू कुमार अवस्थी ने 28, सौरभ कुमार चौबे ने 39, रवि मिश्रा ने 13, अभिषेक कुमार ओझा ने नाबाद 32 रन बनाये।
रोहतास की ओर से तरुण कुमार सिंह, परवेज आलम ने 3-3 जबकि शुभम कुमार राय ने 2 विकेट चटकाये। सागर तिवारी और अंशु भारद्वाज को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में रोहतास ने सौरभ प्रताप सिंह के नाबाद 64 रन की मदद से 25 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तरुण कुमार सिंह ने 28 और सिद्धार्थ गौतम ने नाबाद 31 रन बनाये।
रोहतास की ओर जितेंद्र कुमार ने 33 रन देकर 2 और प्रकाश कुमार ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्राफी रोहतास के तरुण सिंह को (28 रन व 3 विकेट) के लिए पुर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। सोमवार को बक्सर का मुकाबला भोजपुर से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 36.5 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट सोनू कुमार अवस्थी 28, सौरभ कुमार चौबे 39, रवि मिश्रा 15, अभिषेक कुमार ओझा नाबाद 32, तरुण कुमार सिंह 3/14, परवेज आलम 3/35, शुभम कुमार राय 2/23, सागर तिवारी 1/43, अंशु भारद्वाज 1/23
रोहतास : 25 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन, तरुण कुमार सिंह 28, सौरभ प्रताप सिंह नाबाद 64, सिद्धार्थ गौतम नाबाद 31,जितेंद्र कुमार 2/33, प्रकाश कुमार 1/27