पटना। राजधानी के वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में संतोष कुमार (चैपल) की देखरेख में क्रिकेट का गुर सीखने वाले मोहित कुमार और रोहित कुमार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हुए लॉकडाउन में अपने घर में रह कर अभ्यास कर रहे हैं। इनके पिता राजेंद्र कुमार कहते हैं कि लॉकडाउन में ग्राउंड जाना तो संभव नहीं है इसीलिए फिटनेस कायम रखने और क्रिकेट के प्रति लगाव रखना जरूरी है। वे कहते हैं इस संक्रमण से बचने के लिए घर में रहना अतिआवश्यक है। आने वाले दिनों में हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जीवन को चलाना होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है।