पटना। आगामी 22 नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी मैदान पर रोहन मुखर्जी मेमोरियल लिटिल किड्स अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीम को खेलने की इजाजत दी जाएगी। सभी खिलाड़ी को की उम्र एक 30 दिसंबर 2019 तक अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही ऊंचाई और वजन मिलाकर अधिकतम 105 अंक होना चाहिए। इससे अधिक अंक अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रतिदिन एक मैच 20 ओवर के नॉकआउट पद्धति में होंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु खिलाड़ी अपने टीम प्रभारी के साथ मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी मैदान के उत्तरी गेट पर राजा कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
46
previous post