बेगूसराय, 10 फरवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के द्वारा स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के चौथे लीग मैच में बेगूसराय चैलेंजर्स ने तेघरा टाइगर्स को 29 रनों से पराजित किया। बेगूसराय चैलेंजर्स के रोहन सिंह ने बनाए शानदार 98 रन।
बेगूसराय चैलेंजर्स के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से रोहन सिंह ने शानदार 98 रन बनाए और वही निशित कुमार ने 85 रन बनाए। तेघरा टाइगर्स की ओर से विक्रम कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उत्तरी तेघरा टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 179 रन बना पाई। तेघरा टाइगर्स की ओर से पंकज ने 87 रन बनाए और राहुल सिंह ने 42 रन बनाए। बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से संजीव रंजन ने 4 , कृष्णा अर्क ने 3 विकेट और रोहन पांडेय ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर बेगूसराय चैलेंजर्स के रोहन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश वरिष्ठ क्रिकेटर विवेक कुमार बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर कंचन कुमार अनिकेत कुमार थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।

