बेंगलुरु, 12 अगस्त। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और 1983 विश्व कप विजेता टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी कम से कम सितंबर 2025 में होने वाली बीसीसीआई वार्षिक आम बैठक (AGM) तक पद पर बने रहेंगे। हाल ही में संसद में पारित राष्ट्रीय खेल विधेयक के बाद भी उनका कार्यकाल फिलहाल जारी रहेगा।
अगर बीसीसीआई की राज्य इकाइयां सहमत होती हैं, तो बिन्नी 75 वर्ष की आयु तक अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं। यह नियम उन राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) पर लागू है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय संस्था में उम्र सीमा तय नहीं है। क्रिकेट के लिए यह संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) है।
सूत्रों के अनुसार, बिन्नी को नया कार्यकाल मिलेगा या नहीं, यह बोर्ड सदस्यों और अन्य प्रभावशाली पदाधिकारियों के फैसले पर निर्भर करेगा। विधेयक लागू होने के बावजूद सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम बीसीसीआई पर लागू नहीं होगा क्योंकि बोर्ड को सरकार से कोई आर्थिक अनुदान नहीं मिलता।
वर्तमान में बीसीसीआई की कानूनी टीम विधेयक के सभी प्रावधानों का गहन अध्ययन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि किसी भी बड़े निर्णय से पहले वरिष्ठ खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और हितधारकों से परामर्श किया जाएगा, खासकर क्योंकि क्रिकेट 2028 ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है।
गौरतलब है कि रोजर बिन्नी ने अक्टूबर 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था।