कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस ने शांति भारती को सात विकेट से पराजित किया।
शांति भारती के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति भारती ने मात्र 129 रन बनाये। साहिल मंडल ने 39 रन, प्रियेश कुमार ने 32 रन और ऋतिक राज ने 24 रन बनाये। रिज़वान अंसारी ने 11 रन देकर 3, अमर चौहान ने 31 रन देकर 2, आज़ाद और गौतम ने 1-1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस ने आसानी से 7 विकटों से शांति भारती को पराजित करके 2 अंक हासिल किये। रिज़वान अंसारी ने आक्रामक नाबाद 70 रन बनाये जबकि फ़ारुक़ आलम ने भी शानदार 47 रन बनाए। अंकित कुमार ने 26 रन देकर 2 और प्रियेश कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच एलाइंस के स्टार आलराउंडर रिज़वान अंसारी हुए।
कल का मैच सन्नी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा।