रांची। जेके इंटरनेशनल स्कूल में जेके क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे जेके टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में राइजिंग स्टार,येलो याकर्स और ग्रीन जिंदर ने जीत हासिल की।
राइजिंग स्टार ने ब्लैक स्टार्स को सात विकेट, येलो याकर्स ने पिंक पैंथर्स को 73,ग्रीन जिंदर ने राइजिंग को 14 रन से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जेके ब्लास्टर्स : 16 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हर्षित प्रणव 44,अमन लाल 19,सौरभ मिश्रा 15, मानव नारायण सिंह 11, रजनीकांत 1/27, आनंद 2/18,राघवेंद्र 1/17, सत्यम कुमार मिश्रा 1/20, पवि कुमार 3/12, शिवम कुमार 1/9.
राइजिंग स्टार : 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन, धीरज कुमार यादव 29, रौशन यादव 15,आर्यन राज नाबाद 36, पवि कुमार नाबाद 22, अतिरिक्त 14, मानव नारायण सिंह 2/22.
प्लेयर ऑफ द मैच : पवि कुमार
दूसरा मैच
येलो याकर्स : 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन, राज कुमार 29,सौरभ कुमार 17, आदित्य कुमार गुप्ता नाबाद 89,राजा अंसारी 14,अमन 14, समित कुमार नाबाद 15, अतिरिक्त 10, रोहित 1/46,असीम 3/51, अभिनव आर्यन 1/35
पिंक पैंथर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 122, रजनीश 15, रोहित 64,कौशिक राय 14,विशाल 2/7, समित 1/19, सुधांशु 1/33, सौरभ 2/25, दीपक कुमार 2/4
प्लेयर ऑफ द मैच : आदित्य कुमार गुप्ता
तीसरा मैच
ग्रीन जिंदर : 10 ओवर में पांच विकेट पर 101 रन, देवेश गोयल 50, हर्ष कुमार 12,अभिषेक यादव नाबाद 24,पवि कुमार 1/23, शिवम कुमार 1/15,कैरव 1/4,रजनीकांत 1/4
राइजिंग स्टार : 10 ओवर में नौ विकेट पर 87,आर्यन राज 30, रवि कुमार 12,रजनीकांत 10, अतिरिक्त 13, हर्ष कुमार 3/19,वेकटेश्वर 2/18,अजीत 2/9, आकाश 1/15, समीर 1/10
प्लेयर ऑफ द मैच : हर्ष कुमार