पटना। राजधानी पटना के कछुआरा (खेमनीचक) स्थित श्रीकृष्ण क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे कृष्णा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार इलेवन और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहला मैच राइजिंग स्टार इलेवन और राणा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में राइजिंग स्टार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 232 रन 30 ओवर में बनाये।
जवाब में राणा क्रिकेट एकेडमी की टीम उत्कर्ष की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 19.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के उत्कर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी और बीटीएस ब्लास्टर के बीच खेला गया। इस मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाये।
जवाब में बीटीएस ब्लास्टर की टीम 25.4 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के हर्षित राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
राइजिंग स्टार इलेवन : 30 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन, कुमार श्रेय 80 रन, सूरज नाबाद 67 रन, पीयूष व अरव 12 रन धनराज 2/25, सचिन 2/29,चंद्रा 1/28
राणा क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट सचिन कुमार 22 रन, बिट्टू कुमार 20 रन, मनीष कुमार नाबाद 14 रन उत्कर्ष 6/33, कुमार श्रेय 1/8, अनन्या 2/39
दूसरा मैच
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन, अनमोल सिंह 61 रन, मनीष 58 रन, गोलू 52 रन, गौरव 2/43, सचिन 1/13, आरुष 1/35
बीटीएस ब्लास्टर : 25.4 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट शिवम 68 रन, आरुष 58 रन, कुंदन 21 रन, हर्षित 5/50, अभिराज 1/7, गौतम 1/31




