शिवहर, 26 दिसंबर। जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का तीसरा मुकाबला राइजिंग स्टार जूनियर और सीपी एन जूनियर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सी पी एन जूनियर के कैप्टन ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम मात्र 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। राइजिंग स्टार जूनियर के गेंदबाज आकाश श्रीवास्तव ने 3 विकेट लिया।
73 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलते हुए राइजिंग स्टार की बल्लेबाजी भी खराब रही। एक समय राइजिंग स्टार की टीम 51 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन अंतिम क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह से आज का मैच राइजिंग स्टार जूनियर ने 1 विकेट से जीत लिया । शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राइजिंग स्टार जूनियर के आकाश श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कल जूनियर डिवीजन का चौथा मैच एलेवेन स्टार जूनियर और रॉयल टाइगर जूनियर के बीच खेला जाएगा।


