शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग का खिताब राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने जीता। फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित किया।
इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुक़सान पर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया । टीम की तरफ से निखिल ने 32 एवं मृत्युंजय ने 29 रन बनाए ।
109 रनों का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम की तरफ से शिवम ने 32 रनों की आकर्षक पारी खेली और राइजिंग स्टार ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया और इस सीजन के फाइनल का कप अपने नाम कर लिया ।
आज के मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए राइजिंग स्टार के शशांक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
फाइनल मैच की समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने के लिए मंच पर शिवहर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक राणा रत्नाकर, नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, विजय कुमार पाण्डेय, समाजसेवी हरिद्वार राय पटेल, अजबलाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि संजीव सिंह पप्पू, पूर्व क्रिकेटर और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं शिवहर जिला क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज प्रकाश झा इत्यादि उपस्थित थे ।
आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका श्री संजय पटेल एवं विकास भारती ने ने निभाई ।
सचिव नवीन कुमार ने बताया कि जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 में कुल 35 मैच खेले गए और इन सभी मैचों का ऑनलाइन स्कोरिंग भी किया गया । इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाएगी एवं आगे आने वाले अंतर्जिला मैचों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।