आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन लीग में शनिवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने भोजपुर पैंथर को 3 विकेट से हराया।
महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर पैंथर की टीम ने 20.1 ओवर मे सारे विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। आलोक ने 12 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई में नहीं प्रवेश कर सका। अतिरिक्त रनों की संख्या 25 रही।
राइजिंग स्टार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमृत ने सर्वाधिक चार विकेट, सूरज श्रीवास्तव ने दो विकेट और अमृतेश और अभिषेक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
मात्र 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम ने अमृत के 20 रनों की बदौलत यह मैच स्कोर 3 विकेट से जीत लिया। भोजपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 3 विकेट और आलोक ने भी 3 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर राकेश एवं विशेष थे। स्कोरिंग रोहित सिंह ने की।
कल का मैच : भोजपुर पैन्थर बनाम वाई एम सी सी ( सुबह 9:00 बजे)