कटिहार, 10 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब ने लिबर्टी क्लब को 22 रनों से पराजित किया।
स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाए। रोहन कुमार ने 43 रन और अमन महतो ने 27 रन बनाए। लिबर्टी क्लब की तरफ से अभिषेक ने 4 विकेट और रौनक ने 2 विकेट लिए।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी क्लब ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बनाये। बब्बू कुमार ने 55 रन बनाए
गेंदबाजी में स्टार राइजिंग की तरफ से सलाउद्दीन ने 3 विकेट,अमन महतो ने 2 विकेट और सोनू कुमार ने 2 विकेट लिए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह रहे, स्कोरर गौतम ठाकुर रहे। कल का मैच राजेंद्र स्टेडियम में सन्नी क्रिकेट क्लब बनाम दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा जिसकी सूचना कटिहार जिला संघ के सचिव श्री सुजीत सिंह और सह सचिव मो जावेद आलम ने दिया।

