पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के शेष मैच 14 फरवरी से अपने निर्धारित समय पर खेले जाएंगे। इस बात की जानकारी पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन के मैच एनआईओसी ग्राउंड फतुहा और फतेहपुर ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं जूनियर डिवीजन के मैचों की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
तीन मैचों की Series के पहले मैच में जीता बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी
खिलाड़ियों को 8:50 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है। सभी मैच निर्धारित 40—40 ओवर के सुबह के 9:30 बजे से शुरू होंगे। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों से निवेदन किया है कि मैच के दौरान और ग्राउंड में कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ किया जाए।
इस प्रकार है शेष मैच के कार्यक्रम:
एनआईओसी ग्राउंड फतुहा
14 फरवरी: मून लाइट सीसी बनाम पटना कॉलेज
16 फरवरी: एनवाईके सीसी बनाम बाटा सीसी
18 फरवरी: एनवाईके सीसी बनाम अमर सीसी
20 फरवरी: सिन्हा विश्वास सीसी बनाम जीएसी
फतेहपुर ग्राउंड
15 फरवरी: वाईएमसीसी बनाम पटना कॉलेज
17 फरवरी: राजवंशी नगर सीसी बनाम सिविल आडिट
18 फरवरी: केएनसीसी बनाम मून लाइट सीसी





