पटना, 30 नवंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 1 दिसंबर से आयोजित होने वाली रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
मुकाबले संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग (जीएसी ग्राउंड) में खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो मैच खेला जायेगा।
ग्रुप बंटवारा
28 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में सात-सात टीमें हैं।
ग्रुप ए : ऊर्जा टर्फ ए, काका एफसी, ओम इलेवन एफसी, जूनियर न्यू यारपुर एफसी, इलेवन ब्रदर्स एफसी, गुलजारबाग एफसी, संत माइकल एसएफसी
ग्रुप बी: नेशनल एससी (बीकेपी), पीवाई एफसी, रामलशन वाईएफए, लोयोला एफसी, न्यू यारपुर एफसी, स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी, संभावना एफसी, बाढ़
ग्रुप सी : पटना एकेडमी, टाउ क्लब, पटना, दूजरा एफसी, नाथन आईएसएफसी, मुसल्लहपुर एफसी, करिमा दयाल एफए, जूनियर शुक्ला एफए
ग्रुप डी : गांधी मैदान एफसी, स्पोर्टिंग एफसी, इलेवन स्टार एफसी,मोकामा, रैनबो एफए, पीएसएफए जूनियर, विद्यार्थी एफसी, टर्फ एरिना पटना
मैचों का कार्यक्रम
1 दिसंबर : पीवाईएफसी बनाम न्यू यारपुर एफसी
2 दिसंबर
पटना एकेमडी बनाम टाउन क्लब,पटना
जीएम एफसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी
3 दिसंबर
सीएमइलेवन एफसी बनाम इलेवन ब्रदर्स एफसी
नाथन आईएसएफसी बनाम मुसल्लहपुर एफसी
चार दिसंबर
ऊर्जा टर्फ एफए बनाम काका इलेवन एफसी
नाथन आईएसएफसी बनाम करिमा दयाल एफए
5 दिसंबर
रैनबो एफए बनाम इलेवन स्टार एफसी, मोकामा
गुलजारबाग एफसी बनाम जूनियर न्यू यारपुर एफसी
6 दिसंबर
पीवाईएफसी बनाम संभावना एफसी
जूनियर शुक्ला एफए बनाम दूजरा एफसी
7 दिसंबर
पीएसएफए जूनियर बनाम विद्यार्थी एफसी
संत माइकल एसएफसी बनाम ऊर्जा टर्फ एफए
8 दिसंबर
लोयोला एसएफसी बनाम स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी
नेशनल एससी बीकेपी बनाम राम लखन वाईएफए
9 दिसंबर
ओम इलेवन एफसी बनाम जूनियर न्यू यारपुर एफसी
टर्फ एरिना पटना बनाम पीएसएफए जूनियर
10 दिसंबर
पटना एकेडमी बनाम जूनियर शुक्ला एफए
जीएम एफसी बनाम विद्यार्थी एफसी
11 दिसंबर
काका इलेवन एफसी बनाम संत माइकल एसएफसी
स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी बनाम संभावना एफसी बाढ़