पटना, 23 अक्टूबर। पिछले दिनों पटना फुटबॉल संघ (पीएफए) की वार्षिक आमसभा की बैठक में कई फैसले लिये गए।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सत्र 2024-25 में रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 17 नवम्बर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रेखा राय संघ के उपाध्यक्ष सह पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय की पत्नी थीं। मैच जीएसी और गांधी मैदान पर कराने का निर्णय लिया गया।
सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष के पद पर लाइफ टाइम मेम्बर सत्येन्द्र कुमार को मनोनित किया गया। यह पद राजेंद्र प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुआ था।
सत्र 2024-25 में सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों को एवं खिलाड़ियों को सीआरएस कराना अनिवार्य होगा। टीमों के पंजीयन शुल्क को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान चेयरमैन पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ को अगले चुनाव में निर्विरोध चेयरमैन चयनित किया जाए। इस बैठक में पीएफए से संबद्ध सभी इकाइयां, संघ के कार्यकारी सदस्यों एवं लाइफ टाइम मेम्बर मौजूद थे।