पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) ग्राउंड पर चल रही रेखा राय पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में जूनियर न्यू यारपुर एफसी और पीएसएफए जूनियर एफसी ने जीत हासिल की। जूनियर न्यू यारपुर एफसी ने इलेवन ब्रदर्स को 5-0 जबकि पीएसएफए जूनियर ने रैनबो एफसी को 1-0 से हराया।
पहले मैच में जूनियर न्यू यारपुर एफसी ने इलेवन ब्रदर्स को 5-0 से हराया। मैच में पूरी तरह से जूनियर न्यू यारपुर एफसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खेल के 10वें मिनट में धीरज ने गोल की शुरुआत की। रवि साह ने 24वें मिनट में गोल कर यारपुर को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 43वें मिनट में प्रकाश कुमार, 50वें मिनट में बिरजू कुमार और 60वें मिनट में रवि साह ने एक और गोल कर यारपुर की टीम को 5-0 की शानदार जीत दिला दी। रवि साह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व फुटबॉलर जय सिंह ने प्रदान किया। धीरज को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरे मैच में पीएसएफए जूनियर एफसी ने रैनबो एफसी को 1-0 से हराया। खेल के 48वें मिनट में सैयद समीर आलम ने गोल दाग कर पीएसएफए जूनियर को जीत दिलाई। समीर आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व फुटबॉलर महिमा सिंह ने प्रदान किया। मैच के रेफरी हरेंद्र यादव, गौरव राज, शुभम कुमार शर्मा और मोहन कुमार थे।
19 दिसंबर के मैच
ऊर्जा टर्फ एफए बनाम ओम इलेवन एफसी
नेशनल एससी बख्तियापुर बनाम पीवाईएफसी एफसी
