पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को पटना वारियर्स और शुक्ला फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला जायेगा।
इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह विधायक समीर कुमार महासेठ और पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय विशेष अतिथि और बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पटना फुटबॉल संघ के तमाम पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।