सीवान, 28 अगस्त। सीवान जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने की, जबकि सचिव नंदन सिंह ने नए सत्र 2025-26 की गतिविधियों की जानकारी दी।
सचिव ने बताया कि आगामी सत्र के लिए क्लबों का निबंधन 30 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान क्लब रजिस्ट्रेशन फॉर्म सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संघ के कार्यालय (राजपूत भवन, रामनगर, आंदर ढाला) से प्राप्त किए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ और दिशानिर्देश:
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025 (निर्धारित शुल्क के साथ)।
निबंधन फॉर्म केवल क्लब के पदाधिकारी ही प्राप्त और जमा कर सकते हैं।
किसी भी नए क्लब का निबंधन इस सत्र में नहीं किया जाएगा, केवल पुराने क्लबों का ही पुनः निबंधन होगा।
बिना NOC के खिलाड़ी किसी अन्य क्लब में निबंधित नहीं हो सकेंगे।
निबंधन से जुड़े सभी निर्णय संघ का अंतिम निर्णय होगा।
सचिव नंदन सिंह ने बताया कि ऐसे खिलाड़ी जो किसी क्लब से संबद्ध नहीं हैं, उनका सीधा निबंधन संघ से किया जाएगा। निबंधन के समय खिलाड़ियों और क्लबों को सभी प्रपत्र निर्धारित शुल्क के साथ जमा करने होंगे।
महिला खिलाड़ियों के निबंधन की तिथि अलग से प्रकाशित की जाएगी। निबंधन और प्रशासनिक अनुमति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लीग की तिथियों की घोषणा की जाएगी।
निबंधन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सचिव नंदन कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 7903384454 पर संपर्क किया जा सकता है।