पटना, 4 अक्टूबर। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल जो अब ब्लू कब्स के नाम से प्रचलित है इसमें रिकॉर्ड संख्या में टीमों की भागीदारी हुई है। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि इसमें कुल 36 टीमें अंडर-10 और अंडर-12 कैटेगरी में हिस्सा ले रही है।
प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के प्रमुख समन्वयक पंकज सोमवंशी ने कहा के फुटबॉल को ग्रासरुट लेवल तक ले जाने के लिए यह बेहतर माध्यम है। बच्चों के लिए यह लीग बेतिया और पटना में कराई जा रही है। पिछले साल भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि इस बार 500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी आगे चल कर बिहार टीम का प्रतिनधित्व भी कर सकते हैं।
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री सैयद इम्तियाज हुसैन ने सभी टीमों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही पंकज सोमवंशी को इतने बड़े स्तर पर ये प्रतोयोगिता आयोजित कराने की बधाई देते हुए बिहार में ग्रासरुट फुटबॉल को बढ़ाने का काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रतियोगिता में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।