रांची। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन कबड्डी वर्कशॉप के सातवें दिन आर.डी.कौशिक (प्रो कबड्डी टीवी अंपायर एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) ने काफी जानकारियां टेक्निकल ऑफिसियल, प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को दी। उन्होंने आज के कार्यक्रम में रेफरी एवं अंपायर के लिए वीडियो क्लिपिंग के जरिए बारीकियों से सिग्नल के साथ समझाया एवं शेयर किया गया। वीडियो देखने के उपरांत टेक्निकल ऑफिसर के सवालों का जवाब दिया और उन्हें कोई भी परेशानी होने पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं। ऑफिसियल संबंधित अनेक प्रकार की रोचक जानकारी उन्होंने दी।
कबड्डी मैच में ऑफिशियल सेव के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह आने वाले समय में कबड्डी ओलंपिक की ओर अग्रसर होता जा रहा है उसी तरह कबड्डी के ऑफिशियल के कार्य प्रणाली में और भी आधुनिकरण करने का एकेएफआई के द्वारा चल रहा है। उन्होंने कबड्डी में ऑफिशियल को आधुनिकरण करने के लिए कई प्रकार के रोचक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसी भी मैच में ऑफिशियल अपने किस तरह से तकनीकी आधार पर ऑफ सेटिंग करने कार्य में सफल होते हैं। इन सब बातों पर उन्होंने जानकारी दी।
इसकी जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि एक जून को संजीव कुमार बलियान (अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित) रू-ब-रू होंगे।