रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को उषा मार्टिन मैदान में आरएंडी सेल की टीम ने रेलवे यूथ को 71 रनों से हराया। सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें शांतनु ने 57, उत्तम ने 29 और संतोष ने 33 रन का योगदान किया। मनीष रोहित और मोहित को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में रेलवे यूथ की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन ही बना पाई जिसमें अभिनव ने 82, राहुल और मोहित ने 17 -17 रन का योगदान किया। रोशन को 4 विकेट मिले जबकि अजय ने दो विकेट लिये।