जमुई। मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में खेले गए जिला क्रिकेट लीग के मैच में आरसीसी जमुई और हांसडीह जमुई ने जीत हासिल की। आरसीसी जमुई ने स्टेशन क्लब झाझा को 86 रनों से जबकि हांसडीह जमुई ने नवज्योति को 4 विकेट से हराया।

आरसीसी जमुई ने स्टेशन क्लब झाझा को 86 रनों से हराया
टॉस आरसीसी ने जीता व पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आरसीसी की पूरी टीम 247 रन बना कर आल आउट हो गई। आकाश वर्मा ने 61 रन, विक्की आनंद ने 42 रन व सुमन कुमार ने 36 रनों का योेगदान किया। सिद्धार्थ कुमार, सचिन कुमार व रीतेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाझा की टीम ने शुरूआत तो सधी हुई की लेकिन उसके विकेट गिरते रहे। अखिरकार उसकी पूरी टीम 157 रन बना कर आल आउट हो गई। रीतेश कुमार ने 27 रन, रोशन कुमार ने 26 रन व मयंक राज ने 24 रन बनाए। विक्की व आलोक ने 4-4 विकेट लिए जबकि दो विकेट नियाज को मिला।

हांसडीह जमुई ने नवज्योति को दी मात
झाझा में खेले गए मैच में हांसडीह जमुई ने नवज्योति को 4 विकेट से हरा दिया। हांसडीह ने टांस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नवज्योति झाझा की पूरी टीम पहले खेलते हुए 155 रन बना कर आल आउट हो गयी। राहुल सिंह ने 70 रन व पवन ने 29 रन बनाये। शिव ने 3 विकेट व गुलशन ने 2 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांसडीह की टीम को भी नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे पर आदित्य के 40 रन व राज वर्मा के 30 रनों की बदौलत उसने 32 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बना कर मैच जीत लिया। नवज्योति की ओर से राजु ने 2 विकेट हासिल किया।
69
previous post