भभुआ/मोहनियां, 6 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में आरबीएस क्रिकेट क्लब और विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने प्रभावशाली जीत दर्ज की।
आरबीएस क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए लीग के 28वें मुकाबले में आरबीएस क्रिकेट क्लब ने कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब को 199 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। आबिद अली ने 66 गेंदों में 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा गुंजन कुमार ने 52 रन बनाए, जबकि आशिष ने 22, रुद्र ने 18 और डी.पी. सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान विनीत ने 2 विकेट लिए, जबकि शिवम, सोनू और रिशू को 1-1 विकेट मिला।
कैमूर यूथ की बल्लेबाजी रही फीकी
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 67 रन पर सिमट गई। शिवम ने 12 और आर्यन ने 11 रन बनाए। आरबीएस क्रिकेट क्लब की ओर से आबिद अली ने गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। डी.पी. सिंह और यथार्थ को 2-2 विकेट मिले, जबकि अमरजीत ने 1 विकेट हासिल किया।
प्लेयर ऑफ द मैच और आयोजन
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय खिलाड़ी वसीम अली ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद और अंशू आर्या ने की, जबकि स्कोरिंग सौरव कुमार ने की। इस दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आजाद खान सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
विजन यूथ क्रिकेट क्लब की 6 विकेट से जीत
महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेले गए लीग के 29वें मुकाबले में विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विजन युथ क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को 27.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट कर दिया। आयुष कुमार ने 43, अभिजीत आनंद ने 21, अनिल यदुवंशी ने 15 और सनम राज ने 11 रन बनाए।
सुधांशु की घातक गेंदबाजी
विजन युथ क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु रंजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। कप्तान वसीम अख्तर ने 3 विकेट लिए, जबकि इकबाल अहमद को 2 और अंकित को 1 विकेट मिला।
अंकित की अर्धशतकीय पारी
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। अंकित कुमार ने 44 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। मनीष ने नाबाद 18 और राशिद ने 14 रन का योगदान दिया। कुदरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से सूर्यभान यादव ने 3 विकेट लिए।
मैच पुरस्कार और अंपायरिंग
शानदार गेंदबाजी के लिए सुधांशु रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान की। मैच में अंपायरिंग रविशंकर वर्मा और शेषनाथ मौर्या ने की, जबकि स्कोरिंग विजय सिंह ने की। पूर्व संघ खिलाड़ी प्रतिनिधि प्रशांत सिंह सहित कई खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे।
आगामी मुकाबले
बुधवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला विजन यूथ क्रिकेट क्लब से होगा, जबकि एमपी कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में कैमूर क्रिकेट एकेडमी और कुदरा क्रिकेट क्लब आमने-सामने होंगे।