27 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

Ranji Trophy पूल सी राउंडअप : सलिल अरोड़ा ने पहले मैच में शतक जड़ पंजाब को संकट से निकाला

मुल्लांपुर, 18 अक्टूबर। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार पदार्पण करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने 101 रन बनाकर मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के पहले दिन शुक्रवार को पंजाब को शुरुआती झटकों से निकालते हुए सात विकेट पर 254 रन तक पहुंचाया।

सातवें नंबर पर उतरे अरोड़ा ने सुखविंदर सिंह (96 गेंद में 64 रन) के साथ 100 रन की अटूट साझेदारी की। पंजाब ने सात विकेट पर 154 रन से उबरकर अच्छा स्कोर बनाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने दोनों सलामी बल्लेबाजों अभय चौधरी (0) और जसकरणवीर सिंह पॉल (15) के विकेट आठ ओवरों के भीतर ही गंवा दिये।

नमन धीर (सात), पुखराज मान (एक), अनमोलप्रीत सिंह (25) , कृष भगत (27) और कप्तान मयंक मार्कंडेय (सात) भी सस्ते में आउट हो गए। अरोड़ा ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े।

मध्यप्रदेश के लिये कुमार कार्तिकेय ने 43 रन देकर दो विकेट लिये जबकि आवेश खान, सारांश जैन, अनुभव अग्रवाल, कुलवंत खेजरोलिया और शुभम शर्मा को एक एक विकेट मिला ।

केरल बिना नुकसान के 88 रन

अलूर में केरल ने कर्नाटक के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिये थे जब खराब रोशनी के कारण खेल बंद करना पड़ा। रोहन कुन्नुम्मल 57 और वत्सल गौड 31 रन बनाकर खेल रहे थे।

हरियाणा के 6 विकेट पर 242 रन

लखनऊ में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ छह विकेट पर 242 रन बना लिये। हिमांशु राणा ने 114 और अंकित कुमार ने 77 रन बनाये। उप्र के लिये शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिये।

आउट फील्ड गीला रहने के कारण नहीं हो सका पहले दिन का मैच

बंगाल क्रिकेट ग्राउंड कल्याणी में बिहार और बंगाल के बीच होने वाला रणजी टॉफी मैच के पहले दिन का खेल आउट फील्ड गीला रहने के कारण नहीं हो सका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights