27 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

Ranji Trophy पूल ए राउंडअप : आयुष म्हात्रे का शतक, गेंदबाजों ने की मुंबई की स्थिति मजबूत

मुंबई, 18 अक्टूबर। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के पहले प्रथम श्रेणी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से गत चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र पर दबाव बना दिया।

सत्रह वर्ष के म्हात्रे ने अपने तीसरे ही मैच में नाबाद 127 रन बना लिये हैं। उन्होंने 163 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये।

मुंबई ने पहले दिन के आखिर में तीन विकेट पर 220 रन बना लिये।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 126 रन पर आउट हो गई। बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 6.4 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिये। मोहित अवस्थी को तीन और रॉयस्टोन डायस तथा शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले।

महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ दो रन बनाकर आउट हो गए। निखिल नाईक ने 38 और अजीम काजी ने 36 रन बनाये।

मुंबई ने पृथ्वी साव (एक ) और हार्दिक तामोर (चार) के अलावा अजिंक्य रहाणे (31) के विकेट गंवाये। श्रेयस अय्यर 59 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बारिश ने डाला त्रिपुरा बनाम मेघालय मैच में बाधा

वहीं शिलांग में वर्षाबाधित मैच में त्रिपुरा ने मेघालय के खिलाफ 7.2 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बनाये।

जम्मू-कश्मीर की पारी 270 रन पर आउट

कटक में ओडिशा के खिलाफ जम्मू कश्मीर की टीम 270 रन पर आउट हो गई। ओडिशा ने एक विकेट पर 15 रन बना लिये।

बड़ौदा के 3/249 रन

दिल्ली में बड़ौदा ने सेना के खिलाफ तीन विकेट पर 249 रन बना लिये। शिवालिक शर्मा 120 और विष्णु सोलंकी 102 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights