पटना, 23 जनवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल के दूसरे दिन बिहार ने मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली। इस खिताबी मैच में बिहार क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 135.5 ओवर में 522 रन पर घोषित कर दिए। जवाब में मणिपुर क्रिकेट टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं और वह अभी 393 रन पीछे है।
पहले दिन 7 विकेट पर 328 रन से आगे खेलते हुए बिहार के निचले क्रम ने दूसरे दिन शानदार अनुशासन दिखाया। विकेटकीपरबल्लेबाज बिपिन सौरभ ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 189 गेंदों पर 143 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके साथ सूरज कश्यप ने नाबाद 83 रन जोड़कर पारी को मजबूती दी। खालिद (37) और प्रशांत कुमार सिंह (13) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान सकीबुल गनी के पहले दिन बनाए गए 108 रन ने टीम को मजबूत आधार दिया, जिसका पूरा फायदा निचले क्रम ने उठाया।
मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में रेक्स सबसे सफल रहे—32 ओवर में 6 मेडन, 117 रन देकर 4 विकेट। जोतिन फेइरोइजाम और बिश्वरजीत को दो-दो विकेट मिले, जबकि किशन सिंघा ने एक सफलता हासिल की। बावजूद इसके, बिहार के बल्लेबाजों ने धैर्य और साझेदारियों के दम पर स्कोर 500 के पार पहुंचाया।
मेहमान मणिपुर की पहली पारी में शुरुआत संभली हुई रही। करनाजीत यादव (21), उलेन्याई ख्वैराकपम (26) और बशीद (13) जल्दी लौटे। स्टंप्स तक रोनाल्ड एम 38 और जॉनसन 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
बिहार की गेंदबाजी में हिमांशु सिंह और खालिद को एक-एक विकेट मिला, जबकि सुरज कश्यप ने कसी हुई गेंदबाजी से रन गति पर लगाम लगाई।