Tuesday, January 27, 2026
Home बिहारक्रिकेट रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल : मणिपुर को हरा बिहार चैंपियन

रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल : मणिपुर को हरा बिहार चैंपियन

बिहार ने एलीट ग्रुप का टिकट भी कटाया, सकीबुल मैन ऑफ द मैच

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 26 जनवरी। बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 568 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। खिताबी जीत के साथ ही बिहार ने अगले सत्र में रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेलने का भी टिकट पा लिया है।

पहली पारी में बिहार की मजबूत नींव

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस पांच दिवसीय मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत भले ही संभली हुई रही, लेकिन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को शानदार मजबूती दी। बिपिन सौरभ ने 143 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। कप्तान सकीबुल गनी ने 108 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी, जबकि सूरज कश्यप ने नाबाद 83 रन जोड़कर स्कोर को और विशाल बना दिया। बिहार ने 135.5 ओवर में 522 रन बनाकर मणिपुर पर जबरदस्त दबाव बना दिया।

मणिपुर की पहली पारी संघर्ष में सिमटी

बड़े लक्ष्य के जवाब में मणिपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। रोनाल्ड एम ने 211 गेंदों में 79 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। बिहार के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गिराए और मणिपुर की पूरी टीम 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। इससे बिहार को पहली पारी के बाद बड़ी बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में पीयूष का ऐतिहासिक दोहरा शतक

दूसरी पारी में बिहार ने अपनी बढ़त को निर्णायक बढ़त में बदल दिया। पीयूष कुमार सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 216 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जो इस फाइनल का सबसे बड़ा आकर्षण रही। उनके साथ खालिद ने 81 रन, राघवेंद्र प्रताप ने 90 रन और बिपिन सौरभ ने 52 रन जोड़कर मणिपुर के गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया। बिहार ने 119.3 ओवर में 505 रन पर पारी घोषित कर मणिपुर के सामने असंभव लक्ष्य खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर फिर विफल

विशाल लक्ष्य के दबाव में मणिपुर की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम संभल नहीं पाई। जोतिन फेरोइजाम ने 74 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह की सधी हुई गेंदबाजी के सामने मणिपुर की पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई। सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने 3-3 जबकि प्रशांत कुमार सिंह ने दो विकेट चटकाये। राघवेंद्र प्रताप और आकाश राज ने 1-1 विकेट चटकाये।

568 रनों की ऐतिहासिक जीत

इस तरह बिहार ने मणिपुर को 568 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर रणजी ट्रॉफी प्लेट का खिताब जीत लिया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बिहार के कप्तान सकीबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखाने वाले फेरोइजाम जोतिन सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला। यह जीत बिहार क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights