पटना, 16 अक्टूबर। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार पारी की जीत से सात विकेट दूर है। बिहार ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 116.3 ओवर में 542/9 का विशाल स्कोर पर घोषित की। साथ ही बिहार के गेंदबजों ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए अरुणाचल प्रदेश के तीन विकेट 94 रन पर गिरा दें और बिहार अभी 343 रन से आगे है।
दूसरे दिन बिहार ने दो विकेट पर 283 रन से आगे खेलना शुरू किया। आयुष लोहरुका ने 247 गेंद में 37 चौके और एक छक्के की मदद से 226 रन बना कर रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक जमाया। उनके अलावा सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंद में 75 रन, कप्तान साकिबुल गनी ने 86 गेंद में 59 रन और बिपिन सौरभ ने 78 गेंद में 52 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर दिलाया। इस पारी में आयुष लोहरुका और अर्नव किशोर की 136 रन की साझेदारी, साकिबुल गनी और बिपिन सौरभ की 104 रन की साझेदारी समेत कई महत्वपूर्ण साझेदारियों ने बिहार को मुकाबले में पूरी पकड़ दी और बिहार ने अपनी पारी को 9 विकेट पर 542 रन बना कर घोषित कर दी।
अरुणाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 94 रन बनाए। तेची नेरी 29 और अभिनव सिंह 25 रन बनाकर नाबाद हैं। बिहार की तरफ से साकिब हुसैन और हिमांशु सिंह ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। दूसरे दिन के अंत तक बिहार की टीम 343 रन की मजबूत बढ़त पर है।
पहली पारी में बिहार के बल्लेबाजों ने संयम और स्थिरता के साथ खेलते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। लोहरुका की दोहरी शतकीय पारी और मध्यक्रम की जिम्मेदार बल्लेबाजी ने टीम को 500 से ऊपर का स्कोर दिलाया।
अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी दोनों पारी में कमजोर रही। पहली पारी में शुरुआती बल्लेबाज टिकने में असफल रहे और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दूसरी पारी में कुछ बल्लेबाजों ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन टीम अभी भी बड़े अंतर से पीछे है।
तीसरे दिन बिहार के लिए मैच में पकड़ बनाए रखना अपेक्षाकृत आसान होगा। यदि टीम अपनी गेंदबाजी जारी रखती है और विकेट पर दबाव बनाए रखती है, तो मुकाबले का परिणाम जल्दी ही सामने आ सकता है। मैच 15 से 18 अक्टूबर तक चल रहा है और प्रतिदिन सुबह 9 बजे से खेल शुरू होता है।