पटना। इंद्रजीत और कुमार निशांत की धैयपूर्ण पारी की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा। इस मैच में चंडीगढ़ को तीन तो बिहार को एक अंक मिले। बिहार का अगला मैच गोवा से मोईनुल हक स्टेडियम में 25 दिसंबर से है।
पहली पारी में 305 रनों से पीछे रहकर फ़ॉलोआन खेल रही बिहार की टीम तीसरे दिन के विना कोई विकेट खोये चार रन से आगे खेलना शुरू किया और निशांत की धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। मैच की समाप्ति के समय बिहार ने छह विकेट 175 रन बनाये थे।
बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इन्द्रजीत ने 44, कुमार निशांत ने 70, शशीम ने शून्य , बाबुल ने 21, विकास ने 5 और आशुतोष 3 रन बना कर आउट हुए जबकि खेल की समाप्ति वक्त विवेक शून्य और रहमत 21 रन बनाकर नाबाद रहे। चंडीगढ़ की ओर से गुरिंदर ने 3, जसकरण ने दो और रमण ने एक विकेट लिये। बिहार का अगला मैच लगातार दो मैच जीत चुकी टीम गोवा से 25 दिसंबर से पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम में है।
12
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post