Saturday, November 1, 2025
Home राष्ट्रीयक्रिकेट Ranji Trophy Group B Roundup : हिमाचल ने उत्तराखंड को फॉलोऑन खेलाया

Ranji Trophy Group B Roundup : हिमाचल ने उत्तराखंड को फॉलोऑन खेलाया

by Khel Dhaba
0 comment

धर्मशाला, 13 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां उत्तराखंड को पहली पारी में 299 रन पर ढेर करने के बाद 364 रन की विशाल बढ़त हासिल की और मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया।

मैच के शुरुआती दो दिन की तरह तीसरा दिन भी मेजबान टीम के नाम रहा। चार बल्लेबाजों के शतक की मदद से हिमाचल ने पहली पारी छह विकेट पर 663 रन बनाकर घोषित की थी।

उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 50 रन से की। अवनीश सुधा ने उत्तराखंड के लिए 95 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 171 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे। अवनीश की पारी के बावजूद मेहमान टीम 299 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड ने दूसरी पारी में ओवर में सिर्फ एक ओवर खेला और अभी खाता नहीं खोला है। टीम को मैच ड्रॉ कराने के लिए कल पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी।

अवनीश के अलावा वैभव भट्ट (46) और कुणाल चंदेला (56) ने भी उम्दा पारियां खेली।

हिमाचल के लिए तेज गेंदबाज दिवेश शर्मा (47 रन पर तीन विकेट) तीन विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अर्पित गुलेरिया (36 रन पर दो विकेट), वैभव अरोड़ा (54 रन पर दो विकेट) और मयंक डागर (65 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

गुजरात बनाम हैदराबाद

सिकंदराबाद में गुजरात ने हैदराबाद को 297 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात के पहली पारी के 343 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और 95 रन से पिछड़ गई।

हैदराबाद ने हालांकि अंकित रेड्डी (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से गुजरात को दूसरी पारी में सिर्फ 201 रन पर समेट दिया। चामा मिलिंद (18 रन पर दो विकेट) और तनय त्यागराजन (59 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। गुजरात की ओर से उमंग कुमार ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली।

राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा का शतक

जयपुर में राजस्थान ने कप्तान दीपक हुड्डा (128) के शतक की मदद से पुडुचेरी के खिलाफ 291 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त हासिल की।

पुडुचेरी ने इसके बाद दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज आकाश करगवे (54) और अजय रोहेरा (39) के बीच पहले विकेट की 71 रन की साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 207 बनाकर 164 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

विदर्भ ने आंध्र को दिया 318 रन का लक्ष्य

नागपुर में विदर्भ ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे (118) के शतक और अमन मोखादे (53) तथा दानिश मालेवर (61) के अर्धशतक से 366 रन बनाकर आंध्र को 318 रन का लक्ष्य दिया।

आंध्र ने दूसरी पारी में हनुमा विहारी (22) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। टीम को अब जीत के लिए 239 रन की जरूरत है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights