पटना। यशस्वी रिषभ (150 रन, 364 गेंद, 18 चौका) और रहमतुल्लाह (नाबाद 105 रन, 182 गेंद, 11 चौका, 1 छक्का) के शतकीय प्रहार की बदौलत मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मेजबान बिहार ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बिहार को इस मैच कुल 388 रन की बढ़त हासिल हो गई है। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 359 रन बना लिये हैं। बिहार ने अपनी पहली पारी में 208 जबकि मेघालय ने अपनी पहली पारी में 179 रन बनाये हैं। कल खेल का अंतिम दिन है।
बिहार ने तीसरे दिन बुधवार को दूसरे दिन के 2 विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन 40 रन पर खेल रहे बाबुल कुमार ने तीसरे दिन कुल 101 गेंद खेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी और बाबुल ने पारी को आगे बढ़ाया। पहले सत्र के ड्रिंक्स ब्रेक के बाद यशस्वी रिषभ ने कुल 144 गेंद खेल कर अपना अर्धशतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 130 रनों की शानदारी हुई और बिहार को तीसरा झटका बाबुल कुमार के रूप में लगा। जब टीम का स्कोर 134 रन था बाबुल कुमार को ए सिंघानिया ने पुनीत बिष्ट के हाथों कैच करवाया। बाबुल ने 150 गेंद खेल कर 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये उपकप्तान रहमतुल्लाह ने यशस्वी का पूरा साथ दिया और दोनों ने 191 रनों की पाटर्नरशिप की। यशस्वी रिषभ ने 273 गेंद खेल कर अपना शतक जबकि 101 गेंद खेल कर रहमतुल्लाह ने अपना अर्धशतक जबकि 173 गेंद खेल कर अपना शतक पूरा किया। रहमतुल्लाह का यह तीसरा शतक था। बिहार को चौथा झटका यशस्वी रिषभ के रूप में लगा। इस समय टीम का स्कोर 325 रन था। यशस्वी रिषभ ने 364 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 150 रन बनाये। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय रहमतुल्लाह 105 और विकास रंजन 15 रन बना कर खेल रहे थे। मेघालय की ओर से मार्क इंग्टिी ने 3 रन देकर 1, अभय नेगी ने 72 रन देकर 1, ए सिंघानिया ने 108 रन देकर 1 और डीबी रवि तेजा ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
उम्मीद की जा रही है कि चौथे दिन बिहार अपनी पारी मैच शुरू होने के कुछ देर बाद घोषित कर मेघालय की पारी को समटे कर मैच जीतने का प्रयास करेगा।