पटना। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत बालूरघाट (पश्चिम बंगाल) में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। बिहार ने अपनी पहली पारी में 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक मणिपुर के 4 विकेट चटका दिये हैं। मणिपुर का स्कोर पहले दिन के खेल खत्म होने समय तक 4 विकेट पर 40 रन है। पहली पारी के आधार पर बिहार अभी 391 रनों से आगे है।
दूसरे दिन रविवार को बिहार ने पांच विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पारी की शुरुआत रहमतुल्लाह और अतुल प्रियंकर ने की। रहमतुल्लाह अपने कल (शनिवार) के स्कोर में मात्र 4 रन का इजाफा कर रेक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 127 गेंदों में 6 चौकों व 1 छक्का की मदद से 71 रन बनाये। इसके बाद अतुल प्रियंकर और विकास रंजन ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया। अतुल प्रियंकर ने 115 रनों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अतुल प्रियंकर पर ब्रेक लगाया मणिपुर के अक्षय कुमार और उन्हें 64 रनों के निजी योग पर आउट किया। इसके बाद विकास कुमार और संजय एस कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया और आखिर में पारी 431 रनों पर समाप्त हो गई। विकास रंजन ने 37 और शिवम एस कुमार ने 10, विवेक ने 7 और अभिजीत ने नाबाद 4 रन बनाये। मणिपुर की ओर से रेक्स ने 75 रन देकर 2, विश्वरोजित ने 66 रन देकर 3, प्रियोजित के ने 36 रन देकर 1, अजय सिंह ने 65 रन देकर 1 और सुल्तान ने 82 रन देकर दो विकेट चटकाये। अक्षय कुमार को एक विकेट मिला।
मणिपुर की पारी की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर विवेक ने अल वाशिद को आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अभिजीत साकेत ने दो और आशुतोष अमन ने एक विकेट चटका कर पहले दिन का खेल खत्म होने तक मणिपुर के चार विकेट 40 रन पर गिरा दिये। महेश कुमार 3 और प्रियोजित के 5 रन बना कर खेल रहे थे। बोनी सी ने 23 रन बनाये।