पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के तीसरे मैच के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टीम मेघालय के खिलाफ 27 से 30 दिसंबर तक होने वाले मुकाबले के लिए है। टीम 20 सदस्यीय हो गई है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले अधिराज चौधरी को टीम में जगह नहीं दी गई है। मणिपुर के खिलाफ हुए मैच में अधिराज चौधरी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। बाहर करने की वजह का जिक्र बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नोटिफिकेशन में नहीं किया गया है।
टीम में तीन खिलाड़ी कुमार मृदुल, गोविंद देव चौधरी और विशु चौधरी को जगह की गई है।
टीम इस प्रकार है
आशुतोष अमन (कप्तान), शकीबुल गणि (उपकप्तान), मलय राज, विपिन सौरभ (विकेटकीटपर), शिवम सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, बलजीत सिंह बिहारी, रिषभ राज, वीरे प्रताप सिंह, अनुज राज, सचिन कुमार सिंह, शिवम एस कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बाबुल कुमार, प्रिंस कुमार, रवि शर्मा, विशु चौधरी, गोविंद देव चौधरी।