शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब ने सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के रंजन ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाये और नाबाद 21 रन भी बनाये।
शहर के नवाब हाईसकूल ग्राउंड पर चल रही इस लीग में सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 24.4 ओवर में 109 रन बनाये। संदीप कुमार ने 68 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 50, दीपक कुमार ने 16 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाये। दुर्गेश सिंह ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने।
रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब की ओर रंजन ने 19 रन देकर चार, मनीष सैन ने 6 रन देकर दो, रवि प्रताप ने 27 रन देकर दो और रोहित झा ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पुछल्ले बल्लेबाजों की अच्छी बैटिंग व अतिरिक्त रनों के सहारे रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब ने 16.2 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सत्यम सिंह ने 32 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का के सहारे 35,रंजन ने नाबाद 21,रोहित झा ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने।
सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब की ओर से कुश द्विवेदी ने 17 रन देकर 3, सर्वेश कुमार सिंह ने 25 रन देकर 2,दुर्गेश सिंह ने 18 रन देकर 1,नारायण राणा ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




