Home Slider बिहार वीमेंस फुटबॉल लीग का खिताब रानी लक्ष्मी बाई एफसी को

बिहार वीमेंस फुटबॉल लीग का खिताब रानी लक्ष्मी बाई एफसी को

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब एकेडमी सीवान ने प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी पटना को 2-0 से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रानी लक्ष्मी बाई के नौ अंक और आरडीपीएस मोतिहारी के भी तीन जीत के बाद नौ अंक थे। लेकिन, नौ गोल दागने और तीन गोल खाने के कारण रानी लक्ष्मी बाई को विजेता घोषित किया गया।

इस मैच में प्रीमियर के खिलाडिय़ों ने शुरू से ही धीमा खेलना शुरू किया। टीम के सदस्यों में उत्साह नहीं दिखा। इसी का फायदा उठाकर छठे मिनट में रानी लक्ष्मी बाई की श्रुति कुमारी ने गोल दाग दी। एक गोल से पिछड़ते ही प्रीमियर की खिलाड़ी चौकन्ना हो गयीं। फलस्वरूप 18वें मिनट पर मुस्कान खान, 29वें मिनट में काजल कुमारी और 44वें मिनट में रेखा कुमारी ने गोल दागने का प्रयास किया। लेकिन, रानी लक्ष्मी बाई की गोलकीपर पायल कुमारी ने अच्छा बचाव कर अपनी टीम को मध्यांतर तक 1-0 से आगे रखा।

दूसरे हाफ में प्रीमियर की खिलाडिय़ों ने ताबड़तोड़ हमला किया। लेकिन, आज किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। पूरे मैच में मुस्कान खान द्वारा लगाये गये छह शॉट को रानी लक्ष्मी बाई की गोलकीपर पायल ने बेकार कर दिया। मैच का दूसरा और अंतिम गोल खेल के 56वें मिनट में जर्सी नंबर सात की पुतुल कुमारी ने दागा जो अंत तक कायम रहा। रानी लक्ष्मी बाई से निशा, चम्पा, ममता ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद लीग विजेता के लिए दो टीमें रानी लक्ष्मी बाई और आरडीपीएस नौ-नौ अंक के साथ बराबर हो गयी। लेकिन पूरे लीग में नौ गोल दागने के कारण रानी लक्ष्मी बाई की टीम चैम्पियन बनी।

दूसरे स्थान पर रही राम दयाल प्रसाद साव फुटबॉल क्लब मोतिहारी के भी नौ अंक थे। लेकिन, इसने पूरे मैच में छह गोल दागे और विपक्षी ने इसके खिलाफ चार गोल दागे।

बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर पुलिस बल के सहयोग से आयोजित इस लीग में आज खिलाडिय़ों से इमरान मसूद एएसपी (पूर्वी), मुर्तजा अली डीएसपी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल कुमारी ने परिचय किया।

एएफसी महिला दिवस फुटबॉल 25 को

बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि 25 मार्च को एफएसी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन मैदान पर ही महिला फुटबॉल क्लब की विजेता रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल एकेडमी सीवान और राम दयाल प्रसाद साव फुटबॉल क्लब मोतिहारी के बीच मैच खेला जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights