पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज शनिवार को खेले गए मैच में शिवम पब्लिक स्कूल पटना और बीपीसीए पटना बीच चौथा क्वाटर फ़ाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बीपीसीए पटना ने शिवम पब्लिक स्कूल पटना को 9 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंजन तिवारी को मिला।
शिवम पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी शिवम पब्लिक स्कूल पटना ने 22.4 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन बनाये। शिवम पब्लिक स्कूल पटना की ओर से शाश्वत राज ने 5 चौकों की मदद से 27 रन, तिलक ने 2 चौके एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये।
वहीं प्रकाश ने 3 चौके की मदद 15 रन बनाए। बीपीसीए पटना गेंदबाज अनुष पटेल ने 11 रन देकर 3 विकेट, अंजन ने 08 रन देकर 3 विकेट, अंकित ने 18 रन देकर 2 और रौशन ने 32 रन देकर1 विकेट चटकाए जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट हुए। साथ ही टीम ने अतिरिक्त 27 रन भी दिए।
जवाब में खेलते हुए बीपीसीए की टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 114 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया। अनुराग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 चौके मदद से 64 रन बनाए। वहीं हर्षित ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन, साहिल ने दो चौके की मदद से 10 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत दिलाई।
अर्नव दत्ता ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि टीम को 27 अतिरक्त रन मिले। तीन खिलाड़ी को रन आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीपीसीए के अंजन तिवारी को अक्षत प्रियेश एवं विकास सिंह ने प्रदान किया।